असली नर्मदेश्वर शिवलिंग कहां से खरीदें
घर में पूजा के लिए सबसे अच्छा शिवलिंग है “नर्मदेश्वर शिवलिंग“ लेकिन सभी के मन में यह प्रश्न होता है, की असली नर्मदेश्वर शिवलिंग कहां से खरीदें ?
नर्मदेश्वर शिवलिंग पूरे भारत में मिलते हैं लेकिन वह असली है या नकली इस बात का पता नहीं होता ।
अगर असली नर्मदेश्वर शिवलिंग ( Original Narmadeshwar Shivling ) खरीदना है |
तो आप भारत के मध्य प्रदेश में स्थित ग्राम बकावां ( Bakawan ) से असली नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीद सकते हैं।
बकावां में नर्मदेश्वर शिवलिंग बनाने का कार्य सालो से चला आ रहा है।
ग्राम बकावां मां नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक छोटा सा गांव है|
जहां पर असली नर्मदेश्वर शिवलिंग निकालने का कार्य किया जाता है।
नर्मदा जी के बीच में एक टापू पर नर्मदेश्वर शिवलिंग मिलते हैं।
ग्रामवासी नाव से टापू पर जाकर शिवलिंग खोजने का कार्य करते हैं ।
हर एक पत्थर से शिवलिंग नहीं बनता इसलिए वहां पर जाकर यह देखना होता है |
कि किस पत्थर से शिवलिंग बनाया जा सकता है वही पत्थर गांव वासी नाव में भरकर लाते हैं।
फिर इन्हें तराशा जाता है और लिंग का आकार दिया जाता है।
नर्वदेश्वर शिवलिंग अलग – अलग कलर के होते हैं और इनमें उभरने वाले आकृतियां भी अलग – अलग होती है।
असली नर्वदेश्वर शिवलिंग (Original Narvadeshwar Shivling) में कलर प्राकृतिक रूप से आता है |
आकृतियां भी प्राकृतिक रूप से बनती है ,जैसे गणेश की, तिलक , हनुमान, ॐ की आकृति आदि।
इनमें कई प्रकार की आकृतियां बनती है।
नर्मदा नदी पर बांध बनने और पानी बरने की वजह से सारे पत्थर पानी में डूब गए हैं।
मात्र एक या दो टापू ही ऐसे बचे हैं जहां पर शिवलिंग निकाले जाते हैं।
पत्थर की कमी होने के कारण लोग पहाड़ का पत्थर भी इस्तेमाल करते हैं।
पहाड़ के पत्थर से शिवलिंग तैयार करके उसे नर्मदेश्वर शिवलिंग के नाम से बेचा जाता है।
जबकि बकाया में एकमात्र नर्मदा नदी ही है जहां शिवलिंग बनाने वाले पत्थर निकलते हैं |
यहां कोई पहाड़ नहीं है, इसलिए एकमात्र ग्राम बकावां में ही असली नर्मदेश्वर शिवलिंग बनाए जाते हैं।
यहाँ से ख़रीदे असली नर्मदेश्वर शिवलिंग
मैं जगदीश केवट ग्राम बकावां में रहता हूं और मेरी शॉप का नाम है. शिवम वास्तुकला शिवलिंग आर्ट पता ग्राम बकावां, पोस्ट मर्दाना तहसील बड़वाह , जिला खरगोन मध्य प्रदेश पिन - 451113 मेरे दादाजी के जमाने से शिवलिंग निकालने का कार्य किया जा रहा है। मेरे पिताजी ने भी शिवलिंग बनाये और अब मैं शिवलिंग निकालता हूं और बनता हु। अगर आप असली नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीदना चाहते हैं तो मुझे कॉल कर सकते हैं | मेरा नंबर +91 9977733198 या मेरी वेबसाइट पर विजिट करके असली नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीद सकते हैं। Website - www.shivamvastukala.com यहां पर आपको 100% असली नर्मदेश्वर शिवलिंग मिलेगा इस बात की हम गारंटी और वारंटी लेते हैं। हमारे द्वारा दिया गया नर्मदेश्वर शिवलिंग असली नर्मदेश्वर शिवलिंग है और इसकी आजीवन टाइम की गारंटी है। मेरे पास मैं आपको 2 इंच से लेकर 12 फुट तक का शिवलिंग उपलब्जाध करवा सकता हु। घर में पूजा के लिए नर्मदेश्वर शिवलिंग ( Narmadeshwar Shivling For Home ) हो | या मंदिर में पूजा के लिए नर्वदेश्वर शिवलिंग ( Narmadeshwar Shivling For Big Temple ) हो हमारे पास सभी प्रकार के नर्मदेश्वर शिवलिंग हर साइज में उपलब्ध है। आप पूरे भारत में कहीं से भी आर्डर कर सकते हैं हम आपके घर तक भिजवाने की गारंटी लेते हैं।