We Provide Original Narmadeshwar Shivlinga and Banalinga Directly from Narmada river in Bakawan/बकावां M.P. ''Manufacturer''
Fill this form & Get All information :
Shree Jagdish Bhai Kewat - Owner of Shivam Vastukala & Original-NarmadeshwarShivling.com
We are India Biggest Manufacturer of Narmadeshwar Shivling & Banlingam
We “Shivam Vastu Kala” are the leading manufacturer and exporter of a wide range of Original Narmadeshwar Shivling & Banlingam. We provide Shivlinga in all Sizes and colors. Small size for Home, Big size for Temple we manufactur all type of shivlinga.
नर्मदेश्वर शिवलिंग
नर्मदा नदी से निकलने वाले शिवलिंग को नर्मदेश्वर कहा जाता है. नर्मदा नदी को शिव के वरदान के कारण इससे प्राप्त होने वाले शिवलिंग को इतना ज्यादा पवित्र माना जाता है. वरदान के कारण नर्मदा नदी का कण-कण शिव माना जाता है. नर्मदा नदी के शिवलिंग को सीधा ही स्थापित किया जा सकता है, इसके प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है. कहा जाता है कि, जहां नर्मदेश्वर का वास होता है, वहां काल और यम का भय नहीं होता है. व्यक्ति समस्त सुखों का भोग करता हुआ शिवलोक तक जाता है.
असली पारद शिवलिंग
Real Parad Shivling
पारद शिवलिंग बनाना बहुत मुश्किल काम है। सबसे पहले पारे को साफ किया जाता है। इसके लिए अष्ट-संस्कार किए जाते हैं। इसके बाद कई औषधियां मिलाकर तरल पारे का बंधन किया जाता है यानी ठोस किया जाता है। अष्ट संस्कार में करीब 6 महीने लगते हैं। इसके बाद शेष क्रियाओं में 2-3 महीने का समय लग जाता है, तब पारे से शिवलिंग बनकर तैयार होता है।
किसी भी सामान्य शिवलिंग की जगह नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना अपने घर, कार्यस्थल में करने से सन्मय सौ गुना पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके पूजन से बिगड़ी तकदीर संवर जाती है। जो भी उपासक या शिवभक्त नर्मदेश्वर शिवलिंग को पूजता है, उन्हें शिव भगवान का आशीर्वाद मिलता है। इस शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि के साथ साथ जीवन में आ रही बड़ी से बड़ी मुसीबते दूर होती है। किसी अन्य पत्थर या अन्य धातु से बने शिवलिंग की अपेक्षा नर्मदेश्वर शिवलिंग में कई अधिक ऊर्जा समाहित है, इसके पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।