स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग (Swayambhu Narmadeshwar Shivling)

स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग (Swayambhu Narmadeshwar Shivling) का महत्व-

Swayambhu Narmadeshwar Shivling

जैसा की हम सभी जानते है की माँ नर्मदा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है | जिसका हर कंकर शिवशंकर के रूप में पूजा जाता है शास्त्रों में भी प्राकृतिक शिवलिंग (नर्मदेश्वर शिवलिंग )पूजा का बहुत महत्व है। विशेष कर स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग (Swayambhu Narmadeshwar Shivling) पूजा से गहरी धार्मिक आस्था जुड़ी है। ऐसे ही प्राकृतिक और स्वयंभू शिवलिंगों में प्रसिद्ध है- बाणलिंग(नर्मदेश्वर शिवलिंग)। यह पवित्र माँ नर्मदा नदी के किनारे पाया जाने वाला एक विशेष गुणों वाला पत्थर है  बाणलिंग शिव का ही एक रूप माना जाता है।

माँ नर्मदा के वरदान के कारण यह शिवलिंग स्वयं ही नर्मदा में निर्मित होते है | क्युकी माँ नर्मदा को भगवान भोले नाथ का वरदान प्राप्त है की तुम्हारे तल के जितने भी कंकर है सभी शिवशंकर के रूप में पूजे जायेगे | यह शिवलिंग स्वयं माँ नर्मदा में निर्मित होते है इसलिए इन्हें हम स्वयंभू नर्मदेश्वर  शिवलिंग कहते है | जिन्हें किसी भी प्रकार की प्राणप्रतिष्ठा की आवश्यकता नही होती है इन्हे सीधे नर्मदा से निकाल कर घर या मंदिर में स्थापित कर सकते है माँ नर्मदा से निकलने वाले शिवलिंग अब पहले जैसे पूर्ण अंडाकार नही होते है |

क्युकी माँ नर्मदा में बांधो का निर्माण होने से नर्मदा का बहाव अब धीमी गति का हो गया है जिससे नर्मदा में बहने वाले पत्थरो पर पानी का कम घर्षण होता है जिससे पत्थर पूर्ण अंडाकार नही हो पाते | जिससे यह वेदी (जलधारी) पर पूर्ण रूप से सही स्थापित नही हो पाते इसलिए इन्हे शिवलिंग निर्माण करने वाले गाव के लोग नर्मदा से निकालकर मशीनों द्वारा तरास कर शिवलिंग का रूप देते है जिससे शिवलिंग  वेदी पर सही तरीके से स्थापित हो जाते है |
स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग का वास्तविक अर्थ है जो शिवलिंग स्वयं अपने आप बना हो वह स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग कहलाता है|
यह शिवलिंग बहुत ही पवित्र और पावन बताये गये है जिनमे से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है जो हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखते है | स्वयम्भू नर्मदेश्वर शिवलिंग को हम घर या ऑफिस में स्थापित कर सकते है| जिससे भगवान भोले नाथ की कृपा सदैव हम पर बनी रहती है घर में स्वम्भू नर्मदेश्वर शिवलिंग (Swayambhu Narmadeshwar Shivling) की पूजा से सुख-समृद्धि के साथ-साथ बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी सुरक्षा मिलती है|

 अबर आप घर में पूजा के लिए स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीदना चहते है तो आप कही से भी ऑनलाइन आर्डर के सक्ते हो| 
Buy Online Swayambhu Narmadeshwar Shivling.


  1. स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग को  घर में स्थापित कराने के फायदे –
  2. स्वयंभू शिवलिंग को घर में स्थापित करने से तथा नित्य पूजा करने से सब प्रकार की सुख समृद्धि प्राप्त होती है। और भगवान शिव की कृपा से दुःख-दरिद्रता दूर होकर वैभव की प्राप्ति होती है।
  3. स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग पर रोज काला तिल अर्पण करने से शनि ग्रह की कृपा से सफलताएं मिलती हैं। इस शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करने पर गुणवान और भाग्यशाली पुत्र की प्राप्ति होती है। तथा सरसों का तेल अर्पण करने से शत्रु का नाश होता है।
  4. शिवलिंग पर नित्य खीर अर्पण करने से सफलताएं मिलती हैं, इस शिवलिंग पर बार-बार हाथ का स्पर्श करने से या हाथ में रखकर अधिक समय तक पूजा अर्चना करने से मनुष्य की शारीरिक शक्ति बढ़ती है।
  5. जो व्यक्ति  पंचामृत से स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग को स्नान कराता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता।
  6.  शिवलिंग के पूजन से आपके मन में शुद्ध भाव आते है, तथा आसपास की निराशाजनक स्थिति से छुटकारा मिलता है
  7. एकाग्रता में वृद्धि के लिए भी नर्मदेश्वर शिवलिंग की घर मे स्थापना की जाती है
  8. स्वयंभू नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा अहंकार, तनाव ,क्रोध में कमी ओर परस्पर संबंधो में शांति, प्रेम और सामंजस्य स्थापित करने में  लाभदायक है|

 

 

 

Leave a Reply