नर्मदा बाणलिंग (बनालिंगम)

नर्मदा बाणलिंग नर्मदेश्वर शिवलिंग – banalingm

पवित्र नदी माँ नर्मदा के किनारे पाया जाने वाला एक विशेष गुणों वाला पत्थर ही बाणलिंग कहलाता है। बाणलिंग भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है। इसकी विशेषता  यह है कि यह प्राकृतिक रूप से ही बनता है। इसलिए यह स्वयंसिद्ध शिवलिंग माना जाता है और इनके केवल दर्शन मात्र से  ही भाग्य संवर  जाता है

बाणलिंग को नर्मदेश्वर शिवलिंग के नाम से जाना जाता है। मां नर्मदा को यह वरदान प्राप्त था की नर्मदा का हर बड़ा या छोटा  पत्थर बिना प्राण प्रतिष्ठा किये ही शिवलिंग के रूप में सर्वत्र पूजित होगा। अतः नर्मदा के हर पत्थर को नर्मदेश्वर शिवलिंग  के रूप में घर में लाकर सीधे ही पूजा अभिषेक किया जा सकता है।

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि के साथ-साथ बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी छुटकारा  मिलता  है। नर्मदा नदी में जो पत्थर बहते है वह शिवलिंग का रूप धारण कर लेते हैं जो कि भगवान शिव का चमत्कार है बाणलिंग के नाम पर पुरानो में एक कथा भी प्रचलित है की  बाणासुर नाम के एक राक्षश  ने दिन रात कई वर्षों तक तपस्या कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया था .

और भोलेनाथ से वर माँगा था की वे अमरकंटक पर्वत पर सदा लिंगरूप में ही प्रकट रहेंगे। इसी पावन पर्वत से माँ नर्मदा नदी निकलती है, जिसके साथ पर्वत से  पत्थर बहकर नर्मदा  नदी में मिल जाते  है, और शिवलिंग का रूप धारण कर लेते है

इन्ही पत्थरों को शिवस्वरूप मानकर हम पूजा करते है और इन्हे हम बाणलिंग एवं नर्मदेश्वर शिवलिंग कहते है।जिनको हम अनेक नामो  से जानते जैसे बाणलिंग ,नर्मदेश्वर शिवलिंग ,अर्धनारेश्वर नर्मदेश्वर शिवलिंग अदि

भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल व सीधा साधन नर्मदा बनालिगम नर्मदेश्वर शिवलिंग  है जिसकी उपासन से भोले नाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते है

 

 

नर्मदा शिवलिंग – narmada shivling

नर्मदा से निकला हर कंकड़ भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है नर्मदा बनालिंगम इतने शक्तिशाली और पवित्र शिवलिंग है| जिनके दर्शन से ही पापो का अंत हो जाता है और इनकी पूजा आराधना करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नही होती इन्हे बनालिंगम इसलिए भी कहते है की यह माँ नर्मदा और प्रकृति की एक अद्भुत सरचना है|

जब हम बनालिंगम को हाथ से स्पर्श करते है तो हमें इसकी ऊर्जा महसूस होती है तथा मन को शांति मिलती है क्युकी यह स्वयं भोले नाथ का स्वरूप है|

नर्मदा बनालिंगम को घर में स्थापित कर हम भोले नाथ की आराधना कर सकते है यह बनालिंगम अनेक आकार-प्रकार में मिलते है यह सुन्दर  और अत्यधिक चमकीले होते है|

नर्मदा बनालिंगम  के लाभ –

  • गृहस्थ लोगों को परिवार के कल्याण के लिए, लक्ष्मी व ज्ञान की प्राप्ति व रोगों के नाश के लिए नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए।
  •  जो भी नर्मदा बनालिंगम (नर्मदेश्वर शिवलिंग ) की उपासना करता है उसे भोले नाथ सभी दुखो से मुक्ति देते  है 
  • नर्मदेश्वर शिवलिंग के शुभ प्रभाव से आपके संबंधों में शांति और प्रेम बना रहता है
  • नर्मदेश्वर शिवलिंग के पूजन से आपको शांति की प्राप्ति होती है और आपका मन सकारात्मक विचारों से भर जाता है।
  • नर्मदा बाणलिंग की पूजा से अनेक जन्मों के संचित पाप नष्ट हो जाते हैं।
  • बाणलिंग नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाली व अपार सुख देने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *