Description
जैसा की आप सभी जानते है, की सभी शिवलिंगों में सबसे सर्वश्रेष्ट शिवलिंग अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग है| जो माँ नर्मदा के तल से प्राप्त होते है |
जो शिवलिंग माँ नर्मदा के तल से प्राप्त होते है, वही ओरिजनल अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग होते है क्युकी माँ नर्मदा ही भारत की एक ऐसी नदी है|
जिसका हर कंकर शंकर के रूप में पूजा जाता है क्युकी नर्मदा को भगवान शंकर का वरदान प्राप्त है की नर्मदा से निकलने वाला कंकर शिव के रूप में पूजा जायेगा जिसको किसी भी प्रकार की प्राणप्रतिष्टा की आवशयकता नही होती |
जिन्हें हम नर्मदा से लाकर सीधे अपने घर में स्थापित कर सकते है | नर्मदा से प्राप्त शिवलिंग को विशेष गुणों वाला शिवलिंग बताया गया है| जो अत्यंत पवित्र और पावन होते है|
जिनको घर में स्थापित करने से सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है | यह शिवलिंग नर्मदा से प्राप्त होने के कारण इन्हे अद्भुत र्मदेश्वर शिवलिंग कहते है|
नर्मदा से प्राप्त शिवलिंग अनेक आकार और प्रकार में पाए जाते है|
पहले नर्मदा में पाए जाने वाले शिवलिंग पूर्ण रूप से शिवलिंग के आकार के होते थे, परन्तु अब नर्मदा में बंधो का निर्माण होने से नर्मदा का बहाव धीमी गति का हो गया है|
जिसके कारण यह शिवलिंग पूरी तरह से अंडाकार नही होते है| नर्मदा के तल से निकलने वाले पत्थरों को मशीनों द्वारा तराशकर कारीगर पत्थरों को शिवलिंग का आकार प्रदान करते है जिन्हें हम जलहरी पर स्थापित कर सकते है|
नर्मदा से प्राप्त अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग को तराशने पर उनमे अनेक प्रकार की आकृतिया उभर अति है |
जैसे ॐ की आकृति , तिलक की आकृति, गणेश जी की आकृति अनेक प्रकार की आकृतिया उभरती है जिन्हें हम अद्नभुत नर्मदेश्वर शिवलिंग कहते है|
अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग को जो भक्त अपने घर स्थापित करते है भगवान उनकी सभी मनोकामनाए पूरी करते है
Reviews
There are no reviews yet.